गरियाबंद

राजिम रेल लाइन प्रारंभ होने से व्यापार के साथ-साथ पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा-अग्रवाल
23-Mar-2023 2:21 PM
राजिम रेल लाइन प्रारंभ होने से व्यापार के साथ-साथ पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा-अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 मार्च।
राजिम-रायपुर रेल लाइन ब्रॉडगेज का काम तेजी से प्रारंभ हो गया है। रेल लाइन में पडऩे वाले विभिन्न जगहों पर अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज का कार्य बहुत ही तेजी गति से किया जा रहा है।
रायपुर संभागीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि राजिम रेलवे लाइन शुरू होने से लोगों को काफी लाभ होगा। ऐसे में लोग इसे बड़ी सौगातें मान रही है। श्री अग्रवाल ने बताया कि लम्बे समय से राजिम ब्रॉडगेज ट्रेन की मांग चल रही थी। सांसद चुन्नीलाल साहू के अथक के बाद राजिम रूट पर रेलवे लाइन का कार्य प्रारंभ हुआ है। रेल लाइन प्रारंभ होने से व्यापार के साथ-साथ पर्यटन पर भी इसका असर पड़ेगा। राजिम से रायपुर बड़ी संख्या में व्यापार के काम से आना जाना करते हैं या फिर अपने व्याार के लिए सामान मंगवाते हैं। ऐसे में व्यापार की दृष्टि से देखा जाए तो उनके लिए भी इसमें सफर कर सामान लाया या ले जाया जा सकता है। इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और व्यापारियों का समय भी बचेगा। इसके साथ ही राजिम छत्तीसगढ़ का प्रयाग राज है, यहां अस्थि विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं उसे भी सुविधा मिलेगी। राजिम पर्यटन के साथ धार्मिक क्षेत्र में है। यहां भगवान श्री राजीव लोचन, श्री कुलेश्वरनाथ महादेव के अलावा अनेक मदिर देवालय है, जहां देश एवं प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। रेल लाइन शुरू होने से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी और सैलानी आसानी से राजिम पहुंच सकेंगे।

इस सौगात के श्री अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की ओर से केन्द्रीय रेल मंत्री एवं महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू का आभार जताया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news