दुर्ग
पेड़ से गिरने पर युवक की मौत
23-Mar-2023 2:25 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग। आम तोडऩे के लिए पेड़ पर चढ़े युवक की गिरकर मौत हो गई है। मोहन नगर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि 20 मार्च को शंकर नगर निवासी अमित कुमार मेश्राम 35 वर्ष आम तोडऩे के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आकर गिरा। इससे उसे गंभीर चोटें आई थी । घायल अमित कुमार को डायल 112 वाहन की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती किया गया था जहां उसने इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया।