राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 23 मार्च। रानी अवंतीबाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र छुईखदान तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण के संयुक्त तत्वावधान में बीएससी के लिए व्यक्त्वि विकास और कैरियर के अवसर कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन तथा ऑफलाईन के माध्यम से डॉ. एके गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. संजय शर्मा, विशिष्ट अतिथि शिल्पा देवांगन, अमिय श्रीवास्तव, आरके शर्मा, मोहम्मद अमीन लीला शामिल थे।
सहायक प्राध्यापक डॉ. बीएस असाटी ने कहा कि कृषि शिक्षा लेने के बाद विभिन्न प्रकार के कृषि से जुड़े क्षेत्रों में इंटरप्रोन्योरशिप स्थापित करने पर जोर दिया। जिससे न केवल वे अपना अपितु दूसरों को रोजगार देते संपूर्ण समाज का जीवन स्तर ऊपर उठा सके। डॉ. असाटी ने अतिथि वक्ताओं का स्वागत करते उनके बारे बताया और उनके द्वारा छात्रों के लिए व्यक्तित्व विकास और कैरियर के अवसर के बारे में जानकरी दी। सहायक प्रध्यापक डॉ. ओमनारायण वर्मा कहा कि कृषि शिक्षा के माध्यम से वे उन्नत कृषक, स्कूल एवं महाविद्यालय में शिक्षकए वैज्ञानिक, फॉरेस्ट्री, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग में अधिकारी, बैंकिग व निजी क्षेत्र में भी अपने ज्ञान के माध्यम से अच्छी नौकरी प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. योगेश्वरी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सेवक अमृत ढेंगे, डॉ. आदित्य सिरमौर, शिवम डनसेना, नूतन देवांगन, हेमीन वर्मा, साक्षी उपाध्याय, पूर्णिमा निषाद समेत स्टॉफ और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।