राजनांदगांव

राजनांदगांव, 23 मार्च। चैत्र नवरात्र पर्व पर ग्राम पैरीटोला में विधायक निधि से मां शीतला मंदिर में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने पूजा-अर्चना उपरांत लोकार्पण किया। नवनिर्मित भवन में मंदिर समिति ने ग्रामीणों के सहयोग से जोत-जंवारा की स्थापना की है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री साहू ने कहा कि विधायक निधि से निर्मित इस भवन से ग्रामीणों को बड़ी सहूलियत मिलेगा। धार्मिक अनुष्ठानों व अन्य प्रयोजनों हेतु जरूरत को देखते इसकी मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हुई है।
इस दौरान ममता कमलेश पंद्रो, पुष्पा पंचारी, जग्गुराम कंवर, पंचूराम कंवर, साहेबदास साहू, कुंभलाल कंवर, जनकलाल कंवर, मनोज साहू, ब्रम्हा कंवर, गणेश मंडावी, आनंदाबाई कंवर, विश्वासा नेताम, हिरंतीन पंचारी, दिनेश्वरी, पुष्पा साहू, छबिलाल साहू, चमर मंडावी, राधाबाई साहू, सुशीला पंचारी, तेजराम उइके, जग्गुराम, ईश्वर साहू, जनकलाल, भगवती साहू, रुखमन ओटी, हिरन सिंग़, लखनलाल ठाकुर, दशरथ, पंचूराम, निरघुन, जोहन साहू, श्याम लाल, भीमबलि, टेटकू दास, कुंभलाल, भगत चंद्रवंशी, लल्लूराम, सुखचंद, कैलाश, गैंदलाल, खेमचंद, महराराम, रामप्रकाश, शिवकुमार, छबीलाल, सिलूराम, निरघुन, बंबर, कमता बम्बर, पंचराम यादव, निरंजन, अजय व अन्य उपस्थित थे।