दुर्ग

बिजली पोल की तार में करंट, एकलौती बेटी की मौत
23-Mar-2023 2:39 PM
बिजली पोल की तार में करंट, एकलौती बेटी की मौत

थाना घेराव बाद तहसीलदार ने किया मुआयना

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

भिलाई नगर, 23 मार्च। बिजली विभाग की लापरवाही से कल एक लडक़ी की जान चली गई। इलेक्ट्रिक पोल की स्टे तार को छूते ही 16 साल की लडक़ी करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। भिलाई तीन पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

भिलाई-3 थाना के टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि विश्व बैंक कॉलोनी सेक्टर -1 निवासी मिंटू शील की बेटी विनीता शील की कल दोपहर 1 बजे करंट लगने से मौत हो गई। वो 10वीं की परीक्षा दे रही थी। बुधवार सुबह वह अपने घर के पास दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते उनसे अचानक बिजली के पोल में लगे स्टे तार को पकड़ लिया।

तार में करंट होने से वो उसमें चिपक गई। जब वो तड़पने लगी तो लोगों ने उसे देखा और बचाने के लिए दौड़े। जब तक लोग उसे बचा पाते वो पूरी तरह से झुलस गई और उसकी वहीं पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही भिलाई तीन पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई को बंद कराया। शव को वहां से हटाकर पंचनामा किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ज्ञात हो कि विनीता, मिंटू शील की एकलौती बेटी थी। इसके चलते पूरे विश्व बैंक कालोनी में शोक व्याप्त है।  बंगाली समाज के लोगों ने मोहल्लेवासियों को एकजुट कर भिलाई-3 थाने का घेराव किया। उनका कहना था कि स्टे तार में करंट आना बिजली विभाग की लापरवाही को दिखाता है। उन्होंने पुलिस से बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि पेड़ से चिपके पोल पर काफी समय से करंट आ रहा था। इसकी शिकायत मोहल्ले के लोगों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से की है। इसके बाद भी उन्होंने ध्यान नहीं दिया। उनकी लापरवाही से शील परिवार की इकलौती बेटी की मौत हो गई। लोगों के विरोध के बाद टीआई मनीष शर्मा और तहसीलदार रवि विश्वकर्मा ने मौके का मुआयना किया।

उन्होंने देखा कि वहां सडक़ किनारे लगे पेड़ों की डाल सीधे बिजली की वायर को छू रही है। इसके बाद तहसीलदार ने इसे लेकर नाराजगी जताई और ऐसे पेड़ों की छटाई करने को कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news