दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 23 मार्च। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा में इस चैत्र नवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं द्वारा 154 मनोकामनाएं ज्योति प्रज्वलित किए गए हंै । नवरात्र के पहले दिन से ही बड़ी संख्या में भक्तों का दरबार में पहुँचने लगे। दरबार को नवरात्रि पर्व पर विशेष रूप से लाईट तोरन पताका से सजाया गया है आस्था का प्रतीक मां दुर्गा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में स्थानी लोगों के अलावा दूर दूर से लोग यहाँ अपनी ज्योत जलवाने आते हैं। दरबार के लक्ष्मण बाबा का मानना है। कि जो भी भक्त यहां अपनी किसी भी इच्छा को लेकर भक्ति भाव से माता से कुछ मांगते हैं। उसकी मुराद माता रानी अवश्य पूरी करती हैं। इस दरबार में उतर प्रदेश ,नागपुर महाराष्ट्र ,उत्तर बस्तर, राजनांदगांव, धमतरी ,रायपुर, बालोद ,बेमेतरा दुर्ग हर जिले के भक्तों के द्वारा 154 ज्योति मनोकामनाएं प्रज्वलित किया गया है ।
बुधवार को लक्ष्मण बाबा एवं पंडित विनय शर्मा द्वारा विधि विधान के साथ पूजा पाठ करके घटस्थापना करके ज्योति प्रज्वलित किया गया। एवं हर रोज रात्रि में हेमंत तेली एवं गुलाब साहू के द्वारा माता सेवा का कार्यक्रम रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक चलाया जयेगा।जिसकी तैयारी में नौ दिन तक जुटे हुए हैं।
दरबार के भक्त गण विनोद साहू गुलाब साहू, मनसुखा साहू ,बबलू साहू, चीन्टू साहू, भोलू साहू, मनोज, राजू यादव, जीवराखन ठेकेदार, दिनेश साहू ,हरिश रैकवार, डॉ धनेशवर साहू ,सुनील कहार ,बाबू लाल ठेकेदार, कुणाल साहू ,संदिप सेन ,चंद्र कांत देवांगन ,कल्याण देवांगन, योगेश साहू, सतीश साहू, तोमन गजपाल, चेतन साहू, प्रमोद सेन, भीषम साहू, गुमान साहू ,टीकम साहू, ओमकार साहू, वासुदेव सपरे उपसरपंच हेमंत, कुंभकरण पटेल ,मुनना गंधर्व ,योगेश साहू ,उमेश साहू, राजू देशमुख, एम लाल देवांगन, दिनेश यादव ,बबीता साहू, सुनीता साहू, देवकी साहू, ललीता यादव ,लक्ष्मी साहू ,अंजू देवांगन, देवश्री