गरियाबंद

सेजेस राजिम में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी
23-Mar-2023 2:50 PM
सेजेस राजिम में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 मार्च।
शास. रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विज्ञान-गणित क्लब द्वारा विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लब प्रभारी व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिए विज्ञान के प्रकरणों को बोधगम्य और रूचिकर बनाने के उद्देश्य से विज्ञान क्लब द्वारा विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता रहा है। पूर्व में विद्यालय में क्विज, पोस्टर मेकिंग और फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उसी प्रकार प्रतियोगिता की श्रृंखला में एक और कड़ी को जोड़ते हुए विज्ञान एवं गणित से संबंधित विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राइमरी से हायर सेकेण्डरी के छात्रों से उत्साह पूर्वक न केवल हिस्सा अपितु अपनी कला का बेहतरीन भी प्रदर्शन किया।

प्राचार्य संजय एक्का ने प्रतिभागी छात्रों की कला की भूरि भूरि प्रशंसा की। निर्णायक के रूप में व्याख्याता, एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा, व्याख्याता कमल सोनकर, गोपाल देवांगन, शिखा महाडिक़ ने प्रतिभागी छात्रों द्वारा निर्मित मॉडल से संबंधित सूत्र अवधारणाओं से जुड़े प्रश्न पूछे। मॉडल प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रथम सिद्धांत गेन्द्रे, पंकज सोनकर कक्षा पाँचवी, द्वितीय स्थान जिज्ञासा सोनकर, साक्षी देवांगन एवं दक्षा साहू कक्षा पाँचवी ने प्राप्त किया।

माध्यमिक स्तर पर प्रथम देवप्रिया साहू कक्षा सातवीं, द्वितीय स्थान श्रेया साहू एवं दीक्षा साहू व माही साहू (समूह) कक्षा सातवीं ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में नीता यादव, कैलाश साहू, साक्षी जपे, पिंकी तारक, प्रणिती चंद्राकर, योगिता देवांगन, मोनिका मालवीय, नारायण साहू, नेहा सिंह, उपासना भगत, कंचन चंद्राकर, जितेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news