राजनांदगांव

राजनांदगांव, 23 मार्च। मारपीट के मामले से जमानत में छूटने के बाद चाकू लेकर पत्नी को जान से मारने ढूंढने वाले आरोपी को पकडक़र पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू जब्त किया है। पुलिस के अनुसार 20 मार्च को पुलिस चौकी सुरगी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोटराभाठ चौक सुरगी में राजू नामक व्यक्ति चाकू लेकर अपनी पत्नी को मारने के लिए ढंूढ रहा है। पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी निरीक्षक आलोक साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी राजू साहू (30 वर्ष) कोटरा चौक सुरगी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोहे का चाकू बरामद किया। आरोपी को धारा-25, 27 आम्र्स एक्ट की विधिवत कार्रवाई कर तत्काल गवाहों के सामने पकडक़र आरोपी के कब्जे लोहे का चाकू जब्त कर गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। सूत्रों का कहना है कि आरोपी राजू की पत्नी ने 19 मार्च को पुलिस चौकी सुरगी में आरोपी पति के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।