राजनांदगांव

समाज ने बैठक लेकर कर्मा जयंती मनाने लिया निर्णय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च। मोतीपुर इकाई साहू समाज द्वारा 19 मार्च को समाज के प्रमुख बृजलाल साहू के नेतृत्व में ढाबा रोड स्थित भक्त मां कर्मा सामाजिक भवन में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 09 अपै्रल को भक्त शिरोमणी मां कर्मा जयंती मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
समाज के वरिष्ठ सलाहकार महेश साहू ने बताया कि आगामी 9 अप्रैल को मां कर्मा जयंती मनाई जाएगी। जिसके लिए समाज के युवाओं व महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो। कर्मा महोत्सव के लिए युवा वर्ग से अध्यक्ष संजय साहू व महिला वर्ग से अध्यक्ष अनिता साहू को बनाया गया है।
आयोजन के संबंध में संजय साहू ने बताया कि 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे मां कर्मा की पूजा अर्चना कर कर्मा भवन ढाबा रोड मोतीपुर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो मोतीपुर वार्ड का भ्रमण करते वापस आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। तत्पश्चात बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद का आयोजन होगा। साथ ही अतिथियों का आगमन व स्वागत भाषण होगा।
कर्मा महोत्सव की महिला अध्यक्ष अनिता साहू ने कहा कि कर्मा जयंती महोत्सव के लिए महिलाओं को दायित्व सौंपा है, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगी एवं सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेगी।
बैठक में मोतीपुर साहू समाज के अध्यक्ष बृजलाल साहू, सलाहकार महेश साहू, गोपाल साहू, पंचम साहू, देवनारायण साहू, अध्यक्ष संजय साहू, मोहित साहू, चंद्रकात साहू, भोजराज, नवीन, जिमी साहू, दीपक साहू, अनिता साहू, लता साहू, रत्ना साहू, लता साहू, ललिता साहू, कुमारीबाई साहू, अनिता साहू, अमरिका साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी समाज के सदस्य चंद्राकांत साहू ने दी।