राजनांदगांव

25 को मुख्यमंत्री करेंगे रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क का शुभारंभ
23-Mar-2023 3:15 PM
25 को मुख्यमंत्री करेंगे रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 मार्च।  कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि 25 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि रीपा शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। जिले में अंजोरा, बघेरा, अमलीडीह, झीका, कल्लूबंजारी, कॉपा, कलकसा, सहसपुर में अधोसंरचना सहित अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शालाओं के मरम्मत के कार्यों में गति लाए। शिक्षा विभाग को इस पर विशेष ध्यान देते कार्य करने के निर्देश दिए। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करेंगे। एसडीएम को गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय निकाय के घटक मोर मकान मोर आवास योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों से चर्चा करते समय पर राशि का आबंटन जारी करें।

कलेक्टर ने चैत्र नवरात्रि को ध्यान में रखते  डोंगरगढ़ में सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के लिए बापूटोला में पंडाल लगेगा। सभी जिला स्तरीय अधिकारी स्वेच्छा से वहां अपना योगदान दें। प्रदेशभर तथा अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं दर्शनार्थी आस्था के केन्द्र मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने दूर दराज से डोंगरगढ़ आते हैं। उनके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डोंगरगढ़ पैदल आने वाले पदयात्री की सुविधाओं को ध्यान में रखते शक्ति कुटीर में विशेष ध्यान देते व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि पेयजल, नाश्ता, साफ-सफाई, बिजली सहित अन्य सुविधाओं पर ध्यान देते कार्य करें। पीडब्ल्यूडी विभाग को सडक़ों की मरम्मत करने के लिए निर्देश दिए। उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टर सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी विकासखंडों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के हितग्राहियों के चयन करें तथा मार्च तक कार्य पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गति लाए। स्कूल के बच्चों तथा उनके परिजनों का आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनवाएं। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में गंभीर कुपोषित बच्चों के सुपोषण के लिए जनसहभागिता से सुपोषण किट की व्यवस्था की जा रही है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news