धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 मार्च। सिंध शक्ति महिला संगठन की ओर से चेट्रीचंड्र महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को बाइक-स्कूटी रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज की युवतियां और महिलाएं शामिल हुर्इं।
सिंधी समाज की ओर से वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल महोत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पिछले पांच दिनों से सुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही है। बुधवार को महिलाओं का भव्य स्कूटी रैली भी निकाली गई। रैली निकालने से पहले झूलेलाल मंदिर में जाकर आरती की गई। इसके बाद सभी मां विंध्यवासिनी के मंदिर में पहुंचकर महाआरती की। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश रोहरा ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली का शुभारंभ किया।
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश रोहरा ने कहा कि हमारी समाज की महिलाओं में जागृति देखते ही बन रही है। मातृशक्ति को समाज के काम में आगे लाकर भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास में हम सफल भी हुए है। शक्ति महिला संगठन सभी महिलाएं कन्याएं, बेटियां और माताएं सफेद वस्त्र में थी और गले में केसरिया ओढनी पहनी थी और सर पर केसरिया पगड़ी पहन कर रैली में शामिल हुई।
संरक्षक प्रिया पंजवानी, साक्षी वाधवानी, रोमा आहूजा, शारदा चावला, रिया सोनेटा, विद्या पंजवानी, ज्योति थारवानी, अनन्य आसवानी, मोना वाधवानी,शारदा चावला, जया चावला, संगीता वाधवानी, प्रीति पिंजानी, रोशनी वाधवानी, संगीता वाधवानी, पलक सुंदरानी, सिमरन वाधवानी, दिशा कामरानी, नीलम जसूजा, सेजल जसूजा, रेणु, दिशा, लीशा जसूजा सुनीता, आदि शामिल थीं।