रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च। बसपा विधायक इंदु बंजारे सदन में जमकर नाराज हुईं। उन्होंने प्रश्नों पर लंबी चर्चा को लेकर आपत्ति की। औद्योगिक निवेश को लेकर भाजपा विधायकों के सभी प्रश्नों पर चर्चा के बाद स्पीकर महंत ने अगले प्रश्न के लिए इन्दु का नाम पुकारा। उस वक्त प्रश्नकाल खत्म होने में 8-9 मिनट शेष थे।
इंदु बंजारे के खड़े होते ही भाजपा से शिवरतन शर्मा,अजय चंद्राकर आदि अपने पूरक प्रश्नों को लेकर खड़े हो गए। इस पर श्रीमती बंजारे ने कहा कि अध्यक्ष जी,हम पहली बार के विधायक हैं। हम लोग दूर-दूर के इलाकों से चुनकर आते हैं। जनता की बातों को रखना चाहते हैं। इनकी लंबी लंबी चर्चा और इनके राजनीति स्वार्थ के कारण प्रश्न काल में हमको अवसर नहीं मिलता। इनके जैसे हमारा अनुभव नहीं है, हम लोग एक-दो ही प्रश्न करते हैं और इनकी वजह से वह अवसर भी नहीं मिलता।