रायपुर

रायपुर, 23 मार्च। खम्हारडीह इलाके के सरकारी स्कूल में चोरी हो गई। चोर स्कूल के स्टॅाफ रूम में रखा सामान चुरा ले गया। मामला दर्ज।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मलखम वर्मा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खम्हारडीह में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है। जो स्कूल में उपयोग के लिए इन्डेक्शन चूल्हा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एम्प्लीफायर सेट स्कूल के स्टॉफ रूम मे रखा हुआ था। 24 फरवरी को स्कूल में छुट्टी होने के बाद वह घर चला गया। सफाई कर्मचारी भी शाम स्कूल को बंद करके अपने घर चले गए। दूसरे दिन सुबह स्कूल आने पर सफाई कर्मचारी ने बताया कि स्टाफ रूम मे रखा हुआ उक्त समान वहां नही है। कोई अज्ञात चोर स्कूल के स्टाफ रूम के पीछे की खिडक़ी में लगे छड़ को तोडकर अंदर रखा सामान चोरी कर फरार हो गया। जिस पर अज्ञात अरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश की। वहीं पास लगे सीसीटीव्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने खम्हारडीह निवासी सन्नी साहू की पतासाजी कर पकड़ा । पूछताछ करने पर सन्नी साहू अपने अन्य 3 साथी विधि के साथ संघर्षरत बालक के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी का सामान खम्हारडीह निवासी ज्ञान साहू एवं चिरंजीवी साहू को बेचना बताया।