धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 23 मार्च। नागरिकों से अपने घरों के बाहर एक दीप जला हिंदू नववर्ष की शुरुवात करने का आग्रह कर, आजाद हिन्द युवा मंच ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के स्वागत में, प्राचीन श्रीराम मंदिर से जयकारा लगाते हुए भव्य बाईक रैली निकाली। जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंची। जहां भगवान रामजी की महाआरती की गई।
बुधवार शाम आजाद हिन्द युवा मंच से जुड़ें सभी वर्ग के लोगों द्वारा राम मंदिर से धूमधाम के साथ भव्य बाईक रैली निकाली गई। यहां से राम भक्तों की टोली नगर की आराध्य देवी मां चंडी के दरबार में जाकर पूजा अर्चना की। ततपश्चात थाना चौक,पुराना बाजार, सरोजनी चौक, कारगील चौक, डिपो रोड से होते हुए रैली साँधा चौक पहुंची, वहां से केनाल रोड, नया बाजार में होकर वापस राम मंदिर प्रांगण पहुंची। प्रभु श्रीराम की महाआरती के बाद रैली का समापन हुआ।
रैली में लक्ष्मीकांत साहू,अनुराग चंद्राकर,बादल चंद्राकर,विनोद सचदेवा, जिज्ञासा सिन्हा, दिवाकर चंद्राकर, सौरभ सिन्हा, हर्ष सिन्हा, मोंटू चंद्राकर, विक्रम चंद्राकर, कान्हा शुक्ला,मोनू चंद्राकार,चंदन साहू, पारस निर्मलकर, लक्की चंद्राकार, रवि दिविदी, मुकेश ऋषभ सिन्हा, आयुष, दीपेश चंद्राकर, लवीस चैनवानी, अनुशासन आमदे, जीतेन्द्र द्विवेदी, मुश्कान चंद्राकर, शुभम, आयुष, हिमांशु बैस, गणेश, मलय, आकाश चंद्राकर , वाशु यादव, भूपेश बैस, ऋषभ,रजत, मुकेश चंद्राकर, हेमंत दुबे, देवेंद्र नगारची, राजेश साहू, राजा ढीमर, जतिन सेन, होमेन्द्र बैस, रितेश कश्यप, निधिकांत पाठक, रामकुमार टंडन, श्रवण पटेल, धीरज निर्मलकर, रितु राज शर्मा, वंश खत्री, शुभम महाराज, सुयश ठाकुर, आदि शामिल थे।