धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 23 मार्च। ग्रामीण क्षेत्रों में बावन परियों के शौकीनों द्वारा जगह बदल बदल कर लाखों का जुवा फड़ सजाने की शिकायत पर युवा एसडीओपी ने महिला टीआई के साथ रणनिती बना ऐसे ही एक फड़ में रेड मार कर 11 जुआरियों को मौके से पकड़ लिया। कुछ शातिर गैम्लर पुलिस की घेराबंदी से भाग निकलने में कामयाब हो गए।
पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के मुताबिक बुधवार को एसडीओपी कृष्णा पटेल ने कुरूद टीआई दीपा केवट के साथ बीरेझर चौकी और कुरूद थाने के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर सिवनी कला के खेतों में सजी फड में छापेमारी की। पुलिस टीम किसानों के भेष में ट्रेक्टर में सवार होकर मौके पर पहुंची लेकिन खुली जगह होने के कारण कुछ लोग भागने में सफल हो गए।
पुलिस मौके से मोहन पटेल 25 वर्ष साकीन अटंग, बुधारु साहू 52 वर्ष संजय नगर कुरूद, दीनदयाल साहू 65 वर्ष भिराई थाना गुरुर, अर्जुन चंद्राकर 53 वर्ष भोथली, दुष्यंत यादव 39 वर्ष सहित 11 जुआरियों को ताश पत्ती और नगदी के साथ पकडऩे में सफल रही।
टीआई श्रीमती केंवट ने बताया कि जुए की फड़ से पकड़ाए लोगों से 11 नग मोबाइल, 2 मोटर साइकिल, 40300 रुपए नगद, 3 ताश की गड्डी बरामद कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।