दुर्ग

योद्धा नर्तन महोत्सव में यादवी शौर्य की मची धूम, विजेता दल पुरस्कृत
23-Mar-2023 3:39 PM
योद्धा नर्तन महोत्सव में यादवी शौर्य की मची धूम, विजेता दल पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 मार्च। यादव संघ मित्र कल्याण मंडल व छत्तीसगढ़ राज्य शासन संस्कृति विभाग के सहयोग से छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय18वां योद्धा नर्तन राउत नाच महोत्सव वार्ड ृ8 आजाद चौक पाटन गौठान मंच प्रांगण में संपन्न हुआ। योद्धा नर्तन महोत्सव में 18 योद्धा नर्तन दल, 2 जटिल बांसगीत और 2 अद्भुत शारीरिक कौशल से पूर्ण अखाड़ों सहित 48 राऊताईन हांथा चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

 योद्धा नर्तन में प्रथम पुरस्कार श्री अहीर नृत्य मंडली बैगापारा दुर्ग के अलावा श्री राधाकृष्ण राउत नाच मंडली खजरी घुमका जिला राजनांदगांव, नव ज्योति कला संस्कृति विकास समिति जामुल भिलाई, जय श्री कृष्णा राऊत नाच दल पाटन, योद्धा नर्तन दल जेवरा सिरसा दुर्ग, श्री कृष्ण अहीर नृत्य मंडली बजरंग नगर रायपुर, जय ग्वाल बाल अहीर नृत्य मंडली ग्राम दमोदा दुर्ग एवं अन्य योद्धा नर्तन दल को पुरस्कृत किया गया। बांसगीत में प्रथम श्री नोई बांस गीत पार्टी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी रायपुर व द्वितीय स्थान गहिरा बांसगीत दल रामनगर उरला दुर्ग ने प्राप्त किया। अखाड़ा में प्रथम स्थान जय हिंद बाल समाज अखाड़ा समिति इंदिरा नगर हथखोज भिलाई व द्वितीय बाल समाज बजरंग अखाड़ा दल लक्ष्मीपारा जामुल रहे। राऊताईन चित्रकला प्रतियोगिता में सभी महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि के रुप में ओएसडी आशीष वर्मा शामिल हुए। उन्होंने आयोजन की सराहना की। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि से राऊत नाच आधुनिकीकरण, पार परिक वाद्ययंत्र व वेशभूषा क्रय के लिए 11 लाख रुपए का मांगपत्र ओएसडी आशीष वर्मा को सौंपा। योद्धा नर्तन समापन समारोह के मुख्य अतिथि दुर्ग नगर निगम सभापति राजेश यादव थे।

अध्यक्षता राज ठेठवार यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष गुलेंद्र यादव ने किया। विशेष अतिथि के रुप में नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्य व हर्ष भाले शामिल हुए। इस अवसर पर योद्धा नर्तन महोत्सव के संयोजक व यादव समाज के गहिरा गुरु  राजेश यादव, यादव समाज के जिला अध्यक्ष कमलेश यादव, उपाध्यक्ष हर्ष हिंद यादव, सचिव उमराव यादव, पाटन अध्यक्ष व कार्यालय सचिव विजय यादव, सांस्कृतिक सचिव राकेश यादव, महिला शाखा से प्रेमिन यादव, कुंवारी यादव, रूखमणी यादव, मंजू यादव, सुभद्रा यादव,  चंद्रिका यादव, सुशीला यादव के अलावा यादव समाज की महिलाएं व पुरुष सैकड़ों की संख्या में जुटे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news