दुर्ग
दुकान/चबूतरा आबंटन के लिए भिलाई निगम में निकलेगी कल लॉटरी
23-Mar-2023 3:45 PM

भिलाई नगर, 23 मार्च। नगर पालिक निगम भिलाई में दुकान/चबूतरा के आबंटन के लिए 24 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉटरी निकाली जाएगी। आवास योजना के प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत रिक्त दुकान/चबूतरा के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था।
जिसमें मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत दुकान हेतु 54 आवेदन, चबूतरा के लिए 2 आवेदन एवं महिला समृद्धि बाजार में दुकान आबंटन के लिए 8 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिला स्तरीय समिति से सूची के अनुमोदन होने के पश्चात हितग्राहियों से शेष अमानत राशि जमा कराई जा रही है। अमानत राशि जमा करने वाले हितग्राहियों को दुकान का आबंटन होगा।