रायगढ़
प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने घूम रहा युवक गिरफ्तार
23-Mar-2023 4:45 PM

रायगढ़, 23 मार्च। कल दोपहर घरघोड़ा पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लैलूंगा रोड से घरघोड़ा की ओर नशीली दवाओं बेचने के लिए एक व्यक्ति ग्राहक तलाश कर रहा है। हिरासत में लिये गये संदेही बिदूर सिंह पुरोहित को कार्यवाही की जानकारी देकर उसकी तलाशी लेने पर आरोपी के पास से नशीली टेबलेट कुल 525 नग टेबलेट कीमत 1260 को जब्त किया गया है। आरोपी बिदूरसिंह पुरोहित कंचनपुर रायगढ़ ने प्रतिबंधित टेबलेट स्थानीय युवकों को बेचने की फिराक में घूमना बताया है।