सरगुजा

विकासखण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण
23-Mar-2023 7:30 PM
विकासखण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 23 मार्च।
विकासखण्ड उदयपुर अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं के एक-एक शिक्षकों का दो दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण 20 से 21 मार्च तक सामुदायिक भवन उदयपुर में आयोजित किया गया। 

प्रशिक्षण में शिक्षकों से व्यक्तिगत सुरक्षा, शाला सुरक्षा, सामाजिक  सुरक्षा तथा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले दुर्घटना एवं नुकसान से बचने के लिए अपने आसपास उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए विभिन्न उपायों एवं तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। आपदाओं से निपटने मास्टर ट्रेनर्स एवं सभी शिक्षकों ने मॉक ड्रिल के साथ आपदा प्रबंधन के संबंध में बड़ी गहराई के साथ बचाव के तरीकों का अभ्यास किया जिससे कि प्रत्येक विद्यालय में इसे बच्चों को भी बचाव के उन तरीकों का सही अभ्यास कराया जा सके। इसके अतिरिक्त शाला से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर भी शिक्षकों व प्रशिक्षकों ने विस्तार से चर्चा परिचर्चा किया। 

सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह दो दिवसीय प्रशिक्षण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रविकान्त यादव ,सहायक विकासखण्ड अधिकारी हेमप्रकाश साहू एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्रीमती उषा किरण बखला के निर्देशन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रशिक्षण संचालक बलराम खाण्डेकर, प्रशिक्षक विपिन बिहारी गहवई, जयन्त खानवलकर, ऋषि पाण्डेय, सुरित राजवाड़े एवं अरविन्द कुमार धु्रव का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news