सरगुजा

मवेशियों को बूचडख़ाना ले जा रहे 3 गिरफ्तार, 40 मवेशी बरामद
23-Mar-2023 7:50 PM
मवेशियों को बूचडख़ाना ले जा रहे 3 गिरफ्तार, 40 मवेशी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 23 मार्च। मवेशियों को बूचडख़ाना ले जाने की शिकायत पर दरिमा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 40 मवेशी मौक़े से बरामद कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी डब्लू प्रसाद यादव नवानगर दरिमा ने थाना दरिमा आकर शिकायत दर्ज कराई कि 22 मार्च को कुछ अनजान व्यक्ति गाँव के कुम्हरता जंगल की ओर से मवेशियों के साथ क्रूरता करते हुए पैदल हांकते हुए झारखण्ड बूचडख़ाना की ओर ले जा रहे हैं।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रवाना होकर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम पुरन सिंह सिदार सीतापुर, सुखलाल राम मझवार दरिमा एवं छन्दन सारथी दरिमा का होना बताये, जो मवेशियों के संबंध में पूछताछ करने पर मवेशियों का क्रय-विक्रय करते हुए पैदल हांकते हुए झारखण्ड बूचडख़ाना ले जाना बताया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट