सरगुजा

सिद्धि आजीविका संकुल संगठन कुन्नी में वार्षिक आमसभा
23-Mar-2023 8:24 PM
सिद्धि आजीविका संकुल संगठन कुन्नी में वार्षिक आमसभा

लखनपुर, 23 मार्च। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडे के मार्गदर्शन में लखनपुर विकासखंड के  ग्राम कुन्नी के सिद्धि आजीविका संकुल संगठन में बुधवार को  छग राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत महिला समुहो का वार्षिक आम सभा संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जनपद अध्यक्ष मोनिका पैकरा, जनपद  उपाध्यक्ष अमीत सिंहदेव, विशिष्ट अतिथि चौपाल संस्था के डायरेक्टर गंगाराम पैकरा, मुन्ना पांडे, मकसूद हुसैन उपस्थित रहे। बिहान योजना में कार्यरत महिलाओं द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र में धूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

अतिथियों  ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने हर संभव प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन  बिहान योजना से जुडक़र स्वयं सहायता समूहों की महिलाए   शासन के योजनाओं के बीच कड़ी के रूप में काम कर रही है। जो की सराहनीय है। साथ ही महिलाओं का मनोबल भी बढ़ाया। 

अतिथियों ने दूरस्थ गांवों से आए समुह के महिलाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। साथ ही वार्षिक आम सभा में उपस्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कॉलोनी शाखा प्रबंधक राहुल मोदी व सहयोगी शाखा प्रबंधक के द्वारा वित्तीय संबंधित महिलाओं के साथ विस्तृत चर्चा की। वार्षिक आम सभा में उपस्थित महिलाओं का  कुर्सी दौड़,  लंगड़ी दौड़ खेल प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया ।
 
सांस्कृतिक तथा खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया तथा विजेता महिलाओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में संकुल प्रभारी श्रीमती रोही सभा पीआरपी श्रीमती मीरा प्रजापति संकुल स्तरीय सभी कैडर्स का विशेष योगदान रहा। बड़ी संख्या में वनांचल क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news