गरियाबंद

बृजमोहन ने झंडा दिखाकर महिला कमांडो को जगदलपुर किया रवाना
23-Mar-2023 9:04 PM
बृजमोहन ने झंडा दिखाकर महिला कमांडो को जगदलपुर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 23 मार्च। विधायक बृजमोहन ने झंडा दिखाकर महिला कमांडो को जगदलपुर रवाना  किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव व नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य को लेकर दिल्ली के इंडिया गेट से 9 मार्च को निकली 75 महिला कमांडो बुलेट बाइकर्स मोटरसाइकल से 1848 किलोमीटर की दूरी तय कर ग्राम भिलई(आरंग) के सीआरपीएफ कैंप पहुंचीं।

जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने कहा कि निश्चित रूप से इन महिला बुलेट बाइकर्स को देख कर छत्तीसगढ़ की नारी शक्ति को एक नया जोश,जज्बा और जुनून ताकत मिलेगी जिससे वे सभी अपने आपको स्वाभिमानी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित होगीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारी सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाने का प्रयास करेंगे।

महिला बाइकर्स के स्वागत सम्मान पूर्व मंत्री एवं रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रंजना साहू विधायक धमतरी, सीआरपीएफ कैंप ग्राम भिलई पहुंच कर झंडा दिखाकर भारतमाता के जयघोष के साथ महिला कमांडो को जगदलपुर के लिए रवाना किया साथ ही भाजपा तामासिवनी-चंपारण मंडल के कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।

इस दौरान भाजपा नेता अशोक बजाज, मंडल प्रभारी सोनटेक जी,मंडल अध्यक्ष नारायण यादव,मंडल महामंत्री तोषण साहू,जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल, जनपद सदस्य किरण गिलहरे, जनपद सदस्य किशोर साहू,जनपद सदस्य रिंकू-रविंद्र चंद्राकर, जितेंद्र चंद्राकर, केजूराम पटेल, विवेक तिवारी, गौतम साहू, नीलकंठ, निर्मलकर , रूपेश निर्मलकर,गणेश निर्मलकर, तोषण साहू, बेनीराम साहू,जोहन लाल साहू, विश्वजीत चंद्राकर, विष्णु साहू, बिरजू साहू एवं क्षेत्र के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news