कोण्डागांव

फूलों की वर्षा कर किया स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 23 मार्च। आजादी का अमृत महोत्सव पर जगदलपुर में 25 मार्च को होने वाले सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीआरपीएफ की महिला बटालियन ‘डेयरडेविल्स’ बुलेट से गुरुवार दोपहर बस्तर के प्रवेश द्वार केशकाल पहुंचीं।
यहां पंचवटी से लेकर बस स्टैंड तक जगह जगह पर नगर पंचायत अध्यक्ष, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली बच्चों व नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया, वहीं महिला कमांडोज भी हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए आगे रवाना हुईं।
जैसे ही बाइकर्स का काफिला केशकाल के खालेमुरवेंड पहुंचा, वहां सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के जवानों ने उनका स्वागत करते हुए उनके साथ केशकाल पहुंचे। तत्पश्चात नगर के विश्रामपुरी चौक व बस स्टैंड में नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, पीसीसी सचिव सगीर अहमद कुरैशी, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, एसडीओपी भूपत सिंह, तहसीलदार आशुतोष शर्मा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली बच्चों व नगरवासियों ने पुष्पवर्षा करते हुए तिरंगा भेंट कर महिला कमांडोज का भव्य स्वागत किया।
इस आत्मीय स्वागत को देख कर महिला बटालियन भी गदगद हो उठीं, तथा स्कूली बच्चों से हाथ मिलाते हुए सभी का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ीं।
सम्भवत: गुरुवार शाम तक यह बाइक रैली जगदलपुर पहुंचेगी। एक दिन विश्राम के पश्चात सीआरपीएफ के स्थापना दिवस में शामिल होकर महिला बटालियन परेड में करतब भी दिखाएंगीं।