बस्तर
शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
24-Mar-2023 2:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 24 मार्च। शहीद दिवस पर नगर के सिरहासार चौक स्थित शहीद स्मारक पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु एवं शहीद सुखदेव जी के शहादत दिवस पर शहीद भगत सिंह आर्मी जगदलपुर द्वारा दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर एवं मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसमें मु यरूप से अल्ताफ उल्ला खान,विजेंद्र ठाकुर, कमलेश पाठक, मुन्ना लाल कश्यप, राजू सोढ़ी, सत्या ठाकुर, मनोहर सेठिया, संतोष ठाकुर, जसकेतन जोसी, जीतेश्व्र ध्रुव, पंकज केवट, राहुल निराला, शिबू निराला, सोनसाय कश्यप,चंदन लहरे,मेराज खान, परमेश्वर नाग, परदेशी कश्यप ,महादेव कश्यप, शंकर , गुरविंदर सिंह आदि भगत सिंह आर्मी जगदलपुर के सदस्य उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे