गरियाबंद
सिन्धी समाज ने धूमधाम से मनाया चेेटीचण्ड्र पर्व
24-Mar-2023 2:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़ संवाददाता
गरियाबंद, 24 मार्च। बुधवार को नगर के सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड पर्व धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर सिंधी समाज के युवा अध्यक्ष अजय रोहरा के नेतृत्व में नगर के हृदय स्थल तिरंगा चौक में भंडारा एवं शरबत वितरण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल ग फार मेमन, सिख समाज प्रमुख बलदेव सिंह हुंदल, गुजराती समाज प्रमुख हरीश भाई ठक्कर भी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रकाश रोहरा, अशीष रोहरा, विकास रोहरा, अर्जुन रोहरा सहित सिंधी समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि चेटीचण्ड व चेेटीचण्ड्र सिन्धी हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण पर्व है, जो हिन्दू चन्द्र नववर्ष के प्रथम दिन मनाया जाता है। यह दिन वरूणावतर स्वामी झूलेेेलाल के प्रकाट्य दिवस और समुद्र पूजा के रूप में मनाया जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे