दुर्ग

मुख्य सडक़ों पर लगाये गए बैनर-पोस्टर व दुकान के बाहर साइन बोर्ड को आयुक्त के निर्देश पर हटाया गया
24-Mar-2023 2:49 PM
मुख्य सडक़ों पर लगाये गए बैनर-पोस्टर व दुकान के बाहर साइन बोर्ड को आयुक्त के निर्देश पर हटाया गया

छत्तीसगढ़ संवाददाता
दुर्ग, 24 मार्च।
नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर शहर के प्रमुख सडक़ों से सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गए नियम के विरुद्ध बैनर पोस्टर हटाए जाने की कार्रवाई को लेकर गुरुवार को कार्रवाई शुरू की गई।
सहायक राजस्व अधिकारी व नोडल अधिकारी अतिक्रमण दुर्गेश गुप्ता ने टीम अमला के साथ सुवा चौक से लेकर महाराजा चौक तक के सडक़ों के बीच बिजली के खंभों में अवैध तरीके से लगाए गए बधाई व शुभकामनाएं सहित विज्ञापन के 86 नग बैनर पोस्टर के खिलाफ अभियान चलाकर हटाया साथ ही दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर साइन बोर्ड को भी हटवाया गया। सुवा चौक में अवैध तरीके से सडक़ घेरकर गमला बेचने वालों को भी वहाँ से हटवाया गया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी तरह निगम ने पूरे शहर में अभियान चलाया था। इसके बाद कुछ बधाई,शुभकामनाओं के अलावा धार्मिक आयोजन व व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा पोस्टर व होर्डिंग्स लगा लिए गए थे। मु य मार्ग में विद्युत खंभों, डिवाईडरों व सडक़ किनारे लगाए गए अवैध होर्डिंग पोस्टर आदि को निगम अमले द्वारा 86 बेनर पोस्टर जब्त किया गया। बिना अनुमति पोस्टर होर्डिंग लगाने पर होगी कार्यवाही आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निगम के  अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि बिना अनुमति के अवैध रूप से शहर की सडक़ों, विद्युत खंभों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर होर्डिंग लगाए जाने पर निरंतर नजर रखें तथा जिन लोगों द्वारा बिना अनुमति के पोस्टर होर्डिंग लगाए जा रहे हैं, उन पर नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई करें।

उन्होंने अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि शहर में कहीं भी अवैध रूप से होर्डिंग पोस्टर न लगें, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे बिना अनुमति के पोस्टर होर्डिंग न लगाएं, इससे सडक़ दुर्घटनाएं घटित होने की संभावना बनी रहती है, आमनागरिकों को आवागमन में असुविधा होती है, अत: नियमों का पालन करें, अवैध रूप से होर्डिंग पोस्टर आदि न लगाएं।
 


अन्य पोस्ट