राजनांदगांव

मां कर्मा ने समाज कल्याण में समर्पित किया पूरा जीवन, समाज को दी नई दिशा : चंदू
24-Mar-2023 2:50 PM
मां कर्मा ने समाज कल्याण में समर्पित किया पूरा जीवन, समाज को दी नई दिशा : चंदू

अतिरिक्त कक्ष के लिए दो लाख देने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च।
छुरिया क्षेत्र के ग्राम पांडेटोला में भोलापुर परिक्षेत्र स्तरीय मां कर्मा जयंती का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू शामिल हुए। उन्होंने यहां सामाजिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए दो लाख रुपए की घोषणा भी की। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू, पूर्व विधायक भोलाराम साहू भी मौजूद रहे।

आयोजन में चंदू साहू ने कहा कि समाज को संगठित करने में समाज के प्रमुखों ने बहुत मेहनत की है। हम इसे बनाकर रखना है। मां कर्मा ने समाजहित में अनेक कार्य किए। जिसका हमें अनुशरण करना चाहिए। उनके द्वारा किए गए कार्यों से समाज को नई दिशा मिली है। जिसका साक्षात्कार हमें आयोजित कार्यक्रमों में मिलता है। समाज को आगे ले जाने के लिए सबको एक-दूसरे को हाथ से हाथ पकडक़र चलना होगा, ताकि समाज के सभी वर्ग विकास से वंचित न हो। समाज घर का ही एक स्वरूप है। जिसमे घर जैसा माहौल बनाने का प्रयास होना चाहिए। समाज में व्याप्त कुरीतियों को अब संशोधन करने का समय है। जिसकी शुरुआत हमारे समाज प्रमुखों ने कर दी, जो कि प्रशंसनीय है।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों को हमें ग्राम से लेकर प्रदेश स्तर पर करना चाहिए। जिससे मां कर्मा द्वारा किए गए कार्यों को हम जन-जन तक पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि समाज को यहां सामाजिक भवन में अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता है। इसके लिए मैं दो लाख रुपए सहयोग के रुप में देना चाहता हूं।

कार्यक्रम में महामंत्री नीलमणी साहू, तहसील अध्यक्ष भुनेश्वर साहू,  संरक्षक जोधिलाल साहू,  हेतराम साहू,  मदन साहू,  पुरुषोत्तम साहू,  तुलदास साहू,  परिक्षेत्रीय अध्यक्ष नलेंद्र साहू,  शिशुपाल साहू,  दीनदयाल साहू, तहसील उपाध्यक्ष भेषबाई साहू,  श्यामसुंदर साहू,  मयाराम साहू,  चुरामन साहू,  पूरण नेताम,  छन्नूलाल साहू,  फत्तू साहू,  दुकालू साहू,  पंचराम साहू आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news