राजनांदगांव

हिन्दू नववर्ष पर शहर में निकली बाइक रैली
24-Mar-2023 2:51 PM
हिन्दू नववर्ष पर शहर में निकली बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च।
राजनांदगाव में हिन्दू समाज के युवाओं, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नगर में गत् दिनों विशाल बाइक रैली निकाली गई। नगर के हनुमान मंदिर महावीर चौक से प्रारंभ होकर शहर के सभी प्रमुख स्थलों से होकर रैली गुजरी। भव्य बाइक रैली में बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के युवा शामिल हुए। भगवा ध्वज लेकर चल रहे रामभक्तों के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। दो वर्ष बाद इस बार इतनी बड़ी संख्या में युवा वर्ग जूलूस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान युवा वर्ग भगवा झंडे के साथ डीजे की धुन पर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ राम नाम का परचम लहराया, हिंदू राष्ट्र का मांग किया।

उक्त कार्यक्रम के संयोजक अरूण श्रीवास ने बताया कि आगामी 31 मार्च को रामनवमी की शोभायात्रा विशाल झांकी के साथ राजनांदगांव में निकाली जाएगी। लोगों का उत्साह देखते इस बार की झांकी ऐतिहासिक रहेगी। उन्होंने धर्मप्रेमियों से इस शोभायात्रा में उपस्थित रहने की अपील की है।

मोटर साइकिल रैली में मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा, योगेश बागड़ी, रवि सिन्हा, अनुप श्रीवास,  प्रशांत दुबे, राजबहादुर, नंदू साहू, अरूण गुप्ता, ओमप्रकाश अग्निहोत्री, कमल सोनी, सुनिल सेन, त्रिगुन सादानी,  लालमुनी सिंग,  विमल  गुप्ता, आखिलेश  गुप्त, रिंकू तिवारी, वरूण पाडें, मुलचंद भंसाली, परशांत हाथीबेड सहित अन्य लोग शामिल थे। उक्त जानकारी उक्त जानकारी समिति के प्रचार-प्रसार प्रभारी रवि सिन्हा ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news