राजनांदगांव

सिंह और यादव ने की पूजा-अर्चना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। सिंधी समाज के आराध्य देव संत झूलेलाल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा के स्वागत अभिनंदन के लिए पूर्व सांसद अभिषेक सिंह गुरुवार को राजनांदगांव पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार जिला भाजपा ने गुरुवार को दो जगह स्वागत की तैयारियां की थी। जिसमें बसंतपुर थाना के सामने भव्य स्वागत किया गया तथा दूसरी जगह पर मानव मंदिर चौक के सामने स्वागत हेतु मंच बनाया गया था। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं मधुसूदन यादव ने झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं जोत की पूजा-अर्चना करते छत्तीसगढ़ की समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की।
इस दौरान पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, अध्यक्ष रमेश पटेल, राजेंद्र गोलछा, संतोष अग्रवाल, मधु बैद, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, ऋषि चौधरी, प्रकाश बैद, भावेश बैद, मनोज बैद, मणिभास्कर गुप्ता, किशुन यदु, गोलू गुप्ता, कमल सोनी, इरफान खान, अशोक देवांगन, राजेश श्यामकर, सुमित भाटिया, अशोकआदित्य श्रीवास्तव, प्रखर श्रीवास्तव, विजय राय, संयम वैद्य सहित अन्य लोग शामिल थे।
----------------