महासमुन्द
छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद, 24 मार्च। सरायपाली-बसना थाना क्षेत्र में सट्टा-पट्टी लिखते-खिलाते 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से नगदी 12 हजार 560 रुपए एवं हजारों रुपए कीमती सट्टा-पट्टी बरामद किया है।
जानकारी मिली है कि पुलिस अधीक्षक महासमुंद को 22 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में सट्टा-पट्टी का खेल खुलेआम जारी है। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सूचना को गम्भीरता से ली और टीम गठित कर शीघ्र कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। टीम ने योजना बनाकर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान मिर्जा कैसर बैग उम्र 28साल को अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के कब्जे से एक पन्ना में सट्टा पट्टी जिसमें अंकों के सामने 6500 रुपए पैसे का दांव लिखा था एवं नगदी रकम 2850 रुपए, 1 डॉट पेन जप्त किया गया है।
इसी प्रकार थाना सरायपाली में डीलेस्वर चौहान उम्र 25 साल साकिन झिलमिल को अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा गया। इनके कब्जे से 76 सौ रुपए पैसे का दांव लिखा एवं नगदी रकम 2320 रुपए, 1 डॉट पेन जप्त किया गया। इसी तरह सुखों ताड़ी उम्र 65 साल ग्राम बेतारी थाना सराईपाली को अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा गया। इनके पास से 5 हजार रुपए पैसे का दांव लिखी डायरी एवं नगदी रकम 2910 रुपए, 1 डॉट पेन जप्त किया गया है।
थाना बसना में भी सुखदेव यादव उम्र 24 वर्ष साकिन कुम्हारपारा बसना को अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा गया। इनके कब्जे से एक कागज में हजारों रुपए पैसे का दांव लिखा एवं नगदी रकम 3180 रुपए 1 डॉट पेन जप्त किया है। इसी तरह देवदास मानिकपुरी उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड न.6 कबीर नगर बसना के कब्जे से हजारों रुपए पैसे का दांव लिखा कागज एवं नगदी रकम 1300 रुपए 1 डॉट पेन जप्त किया गया। इस तरह सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत् कार्रवाई की गई है।