दुर्ग

हेमचंद यादव विवि में पीएचडी की लिखित परीक्षा 11 अप्रैल को
24-Mar-2023 3:06 PM
हेमचंद यादव विवि में पीएचडी की लिखित परीक्षा 11 अप्रैल को

छत्तीसगढ़ संवाददाता
दुर्ग, 24 मार्च।
हेमचंद यादव विवि, दुर्ग की पीएचडी कोर्स वर्क की लिखित परीक्षा 11 अपै्रल को सुबह 11 से 1 बजे के मध्य हेमचंद यादव विवि, दुर्ग परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में आयोजित होगी।
विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं पीएचडी सेल प्रभारी, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी को सुबह 10 बजे विवि परिसर में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक शोधार्थी को कोर्स वर्क की अवधि के दौरान अपनी 75 प्रतिशत उपस्थिति संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित शोधकेन्द्र के विषय के विभागाध्यक्ष तथा प्राचार्य से हस्ताक्षरित कराकर दिनांक 31 मार्च तक विवि के पीएचडी सेल में जमा करना अनिवार्य है। इस प्रमाण पत्र के अभाव में शोधार्थी लिखित परीक्षा में शामिल होने के पात्र नहीं होंगे।

परीक्षार्थियों को विवि के वेबसाइट से परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा तथा परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक फोटोयुक्त परिचय पत्र जैसे पेनकार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, आधार कार्ड अथवा वोटर आईडी साथ लाना अनिवार्य है। प्रत्येक शोधार्थी का विष्वविद्यालय में नामांकन होना अनिवार्य है। डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार पीएचडी कोर्स वर्क से संबंधित लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्नों से युक्त होगी। प्रत्येक प्रश्न 02 अंकों का होगा, कुल 100 अंकों के प्रश्नपत्र में परीक्षार्थी को 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ही उत्तीर्ण घोषित किया जायेगा। दो भागों में विभक्त इस प्रश्नपत्र में अनुसंधान की प्रवधि, प्रक्रिया तथा क प्यूटर के अनुप्रयोग संबंधित 35 प्रश्न तथा द्वितीय भाग में शोध एवं प्रकाशन नैतिकता से संबंधित 15 प्रश्न पूछे जायेंगे।

विवि अध्यादेश क्रमांक 45 एवं यूजीसी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ऐसे शोधार्थी जिन्होंने एमफिल की परीक्षा मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से उत्तीर्ण की हो तथा एमफिल की अंकसूची में रिसर्च मैथोडोलॉजी एक अनिवार्य प्रश्नपत्र हो उन्हें पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा से छूट प्राप्त होगी।

विवि के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल के अनुसार 11 अपै्रल को आयोजित होने वाली पीएचडी कोर्स वर्क की लिखित परीक्षा जिन 15 विषयों में आयोजित होगी उनमें हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, वाणिज्य, शिक्षा, अर्थशास्त्र, भूगोल, माइक्रोबॉयलाजी, गणित, भौतिकी, वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र तथा प्राणीशास्त्र विषय शामिल हैं। इस बीच विवि द्वारा आज बीएड प्रथम सेमेस्टर 2023 के नतीजे घोषित कर दिये गये जिसका परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news