राजनांदगांव

गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत-कलेक्टर
24-Mar-2023 3:08 PM
गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत-कलेक्टर

आंबा कार्यकर्ताएं सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 मार्च। कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट गार्डन में आयोजित समारोह में सुपोषण अभियान में गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए सहयोग करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में गंभीर कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त रूप से पौष्टिक आहार आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिया जा रहा है। तीन माह के भीतर इन बच्चों को मध्यम या सामान्य की श्रेणी में लाने युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है और इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है।

उन्होंने आव्हान किया कि बच्चों के सुपोषण के लिए आगे बढक़र योगदान दें। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, वजन की जांच, गृह भेंट एवं काउन्सलिंग का कार्य तेज गति से करने कहा। जनजागरूकता के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों को पौष्टिक आहार देने प्रेरित करने कहा। सुपोषण अभियान में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्वयं सेवी संस्थाएं, गणमान्य नागरिक एवं जनसामान्य जुड़ रहे हैं। कलेक्टर डोमन सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने सुपोषण के लिए बच्चों को गोद लिया है। इस अवसर पर सभी बच्चों की देखरेख तथा सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गुरप्रीत गौर ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप 10 दिन के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों के लिए सुपोषण किट दिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम तथा सामुदायिक सहभागिता से सुपोषण अभियान में सभी अपना योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, उदयाचल के अशोक मोदी, एबीस ग्रुप, सिद्धी फाउन्डेशन, खेतान ग्रुप, कमल साल्वेंट, स्वयं सेवी संस्थाएं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news