महासमुन्द

रिवरडेल स्कूल में यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से जेमिट का संचालन शुरू
24-Mar-2023 3:09 PM
रिवरडेल स्कूल में यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से जेमिट का संचालन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 मार्च।
स्थानीय रिवरडेल वल्र्ड स्कूल में कल जेमिट यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से शैक्षणिक सत्र 2023.24 में कक्षा 2 से कक्षा 6 तक के छात्रों के लिए अंग्रेजी भाषा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्कूल की विज्ञप्ति में बताया गया है कि जेमिट दुनिया का पहला एआई.संचालित व 21वीं सदी में सफलता के लिए आवश्यक कौशलों में मदद करता है।

यूके स्थित एक स्टार्ट अप जेमिट भविष्य की तैयारी को अपने मूल में रखता है और चौथे औद्योगिक युग में सफलता के लिए तैयार होने में स्कूलों, शिक्षकों, छात्रों जैसे हितधारकों के साथ काम करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करता है। जेमिट ने क्यू आई यूके आधारित प्रमाणीकरण, बेंचमार्किंग और मूल्यांकन निकाय के सहयोग से स्कूलों, छात्रों, शिक्षकों, निजी ट्यूटर्स और आफ्टर स्कूल प्रोग्राम्स के लिए जेमिट प्रोफाइल छात्रों को एक ऐसा प्रोफाइल बनाने में सहायता करेगा जिस पर दुनिया भर के स्कूलों और उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा भरोसा किया जा सकता है।

यह कार्यक्रम अंग्रेजी भाषा के कौशल को एक मजेदार और इंटरेक्टिव तरीके से अपने संचार कौशल को अलग.अलग विकसित कर रहा है। यह कार्यक्रम अंग्रेजी भाषा के उच्चारणए व्याकरण में सुधार में भी मदद करेगा। अंग्रेजी शब्दावली जो उन्हें प्रभावी ढंग से संवाद करने में मदद करेगा। कार्यक्रम का परिचय लक्ष्य बब्बर द्वारा दिया गया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ वर्चुअल रिबन कटिंग द्वारा किया गया।   

 
विभिन्न सामाजिक और व्यावसायिक कार्यक्रम के सदस्य लक्ष्य बब्बर ने स्कूल में अभिभावकों को संबोधित किया। कार्यक्रम के बाद शिक्षा सत्र 2023.24 में पहले चरण में नर्सरी में प्रवेश समाप्त करते हुए अब दूसरे चरण में क्लास एलकेजी, जेडक्यू में मैप किए गए छात्रों के लिए जेमिट दुनिया का यूकेजी और क्लास वन में प्रवेश के लिये कम्प्यूटराइज ड्रॉ दुनिया की सबसे आधुनिक और भविष्य के लिए तैयार बेंचमार्किंग प्रणाली, जेडक्यू जमित कोटिएंट बनाई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news