धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 मार्च। भारतीय जनता पार्टी मंडल मगरलोड बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत अमलीडीह शक्ति केंद्र के बुथ क्रमांक 56 रेंगाडीह में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा लोकसभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक में दिए गए अभिभाषण का वाचन प्रभारी भवानी यादव सांसद प्रतिनिधि एवंं पूर्व जनपद सदस्य के द्वारा करने के बाद ग्राम में दीवार लेखन किया गया।
भवानी यादव ने कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता की रणनीति पर आगामी चुनाव की तैयारी मे अभी से जुट जाना है और केन्द्र सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर संयोजक अश्वनी सिन्हा, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमप्रकाश साहू,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नोकेश्वर ध्रुव, बुथ अध्यक्ष बेदराम दीवान, सचिव युवराज साहू, बीएलए 02 टीकम यादव, युवा प्रमुख गजेन्द्र देवदास, बुथ उपाध्यक्ष भगवानी साहू, भागवत साहू, दिनेश्वर दीवान,तिलक राम, सुरेंद्र कुमार, गोवर्धन देवदास, नेमसिंह धुव्र, गोपाल राम,लाला यादव, विजय दीवान, बिसौहा राम, महिला प्रमुख सपना दीवान, सदस्य उषा दीवान, हेमलता दीवान, गीता दीवान,सुनील ध्रुव, लक्ष्मण ध्रुव,पूरन साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।