राजनांदगांव
ककरेल में कर्मा जयंती समारोह आयोजित
24-Mar-2023 3:18 PM

राजनांदगांव, 24 मार्च। ग्राम ककरेल सोमनी में साहू समाज ग्राम ककरेल द्वारा मां कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, विशिष्ट अतिथि जिला साहू संघ उपाध्यक्ष तेजेश्वरी साहू समेत जमुना साहू, घासीराम साहू, तुलदास साहू, तिलक साहू, कामता प्रसाद साहू, विक्रम साहू, आशीष साहू, कौशल साहू, भैय्यालाल साहू, चंदूलाल साहू, नारद लाल शामिल थे। इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने भक्ति और शक्ति से भगवान को अपने हाथों से खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। मां कर्मा भक्ति का प्रतीक है, भगवान जगन्नाथ श्रीकृष्ण ने एक बार सुदामा का चावल खाया और दूसरा भक्त माता कर्मा के हाथों से खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया था।