धमतरी
बूथ सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ
24-Mar-2023 3:23 PM
राजिम, 24 मार्च। भाजपा गरियाबंद के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू द्वारा ग्राम बकली में राष्ट्रपति का अभिभाषण पढ़ कर भारतीय जानता पार्टी द्वारा 17 मार्च से 27 मार्च तक चलाए 10 दिवसीय बूथ शस्क्तिकरण अभियान का शुभारंभ किया। विस्तारक के रूप में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, संजीव चंद्राकर, धर्मेन्द्र ध्रुव मौजूद थे। इस अवसर पर केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने सहित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में ज्ञानानंद साहू, हिरेन्द्र साहू, बिसाहु राम साहू, दिनेश साहू, श्रवण यादव, श्यामाचरण साहू, विजय भारती, प्रीतम बंजारे, ओंकार यदु आदि उपस्थित थे।