राजनांदगांव
27 जोड़े बंधे परिणयसूत्र में
24-Mar-2023 3:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गुरुवार को स्थानीय सतनाम भवन में महिला बाल विकास विभाग की निगरानी में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों से 27 जोड़े इस सामूहिक विवाह में हिस्सा ले रहे हैं। उक्त जोड़ों में एक जोड़ा मुस्लिम समाज से भी है। रीति-रिवाज से स्थानीय प्यारेलाल चौक स्थित हनुमान मंदिर से दूल्हों की बारात निकालकर सतनाम भवन पहुंचेगी, जहां जोड़ों का सामुहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे