रायपुर
अब विदेश जा सकेगी शर्मा दंपति, पासपोर्ट बनाने में पुलिस ने की मदद
24-Mar-2023 3:49 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मार्च। पुलिस ने अपने पुत्र के पास विदेश जाने बुजुर्ग दम्पत्ति के लिए पासपोर्ट बनवा कर दिया। ब्राह्मण पारा निवासी अशोक शर्मा एवं उनकी पत्नी का पासपोर्ट गुम हो गया था। और उन्हें अपने पुत्र के पास विदेश जाने हेतु पासपोर्ट की आवश्यकता थी।
उन्होंने पुत्र एवं पुत्री के विदेश में होने से पासपोर्ट बनवाने पुलिस से मदद मांगी। एसएसपी प्रशान्त अग्रवाल (भापुसे) मयंक गुर्जर (भापुसे) सीएसपी आजाद चौक रायपुर के मार्गदर्शन में पासपोर्ट बनाने की प्रक्रियाओ को पूर्ण कर पासपोर्ट बनवाकर उन्हें सौंपा । इससे प्रसन्न होकर बुजुर्ग दंपति ने पुलिस का दिल से आभार जताया।