रायपुर
सरकार की अक्षमता के कारण आ रहे शाह - चंद्राकर
24-Mar-2023 3:55 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मार्च। पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दो दिन के बस्तर दौरे के हवाले से कांग्रेस पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि राज्य सरकार की असफलता के कारण आना पड़ रहा है। कांग्रेस सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ कोई लड़ाई नहीं लड़ी है। टारगेट किलिंग में भाजपा नेता मारे जा रहे हैं। अमित शाह समीक्षा के लिए आ रहे हैं। यह दौरा प्रशासनिक कार्यक्रम का अंग है।
छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या 5 वर्ष में घटी
इधर सीआरपीएफ के डीजी सुजॉय लाल थाउसन ने जगदलपुर में कहा कि बीते 5 वर्ष में छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या घटी है। दो वर्ष में सबसे अधिक उपलब्धि रही। बूढ़ापहाड़ को भी नक्सल मुक्त किया गया। अंचल में रोजगार, शिक्षा के अवसर भी बढ़े हैं।