रायपुर

जुलूस में 65 हजार का मोबाइल, सूने मकान से 90 हजार और मोहल्ले से चारपहिया पार
24-Mar-2023 3:57 PM
जुलूस में 65 हजार का मोबाइल, सूने मकान से 90 हजार और मोहल्ले से चारपहिया पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मार्च।
 राजधानी में गुरूवार को चेट्रीचंड जयंती मनाया गया। इस अवसर पर शहर के मुख्य मार्गाे में सिंधी समाज के द्वारा झूलेलाल जयंती शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारो की संख्या में समुदाय के लोगों ने हिस्सा बने लोग झूमते गाते जुलूश में जाते रहे इसी बीच चोरों ने भी भीड़ का फायदा उठाकर लोगों की जमकर जेबे कांटी किसी के जेब से मोबाईल चोरी हुआ तो कही जेब से पर्स चोरी हो गया। ऐसा ही मामला गुरूवार को मौदहापारा इलाके में एम जीई रोड़ पर हो गया। राम कुमार पोपटानी ने थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि जुलूस के बीच अज्ञात चोर ने उसके जेब से मोबाइल को निकाल ले गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया। वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर पास लगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज का अवलोकन कर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।

इधर खमतराई इलाके में हर्षित विहार कालोनी में चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडक़र कमरे के अंदर आलमारी में रखा सोना,चांदी के जेवर और 30 हजार रूपए नगदी की चोरी कर ले गया।
पुलिस के मुताबिक घटना 22-23 की रात का बताया जा रहा है। जहां अजय कुमार झा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पड़ोस में रहने वाले विकास मिश्रा में सूने मकान में कल शाम-रात चोरी हो गई। अजय झा ने बताया कि विकास और उसका परिवार उसके पड़ोस में ही रहता है। 22मार्च को किसी काम से परिवार के साथ घर से बाहर गया हुआ था। इसी बीच मकान को सूना देख अज्ञात चोर ने मकान का ताला तोडक़र अंदर आलमारी में रखा जेवर और नगदी तीस हजार रूपए को चोरी कर ले गया।
वहीं गुढिय़ारी के बसंत विहार कालोनी निवासी ने थाने में रिपोर्ट लिखाई कि मोहल्ले में खड़ी उसकी टाटा मैजिक वाहन को कोई अज्ञात चोरी कर ले गया। पुलिस में ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 379 का अपराध दर्ज किया है। वहीं पुलिस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात की तलाश कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news