दुर्ग

हमें किसानों को करना होगा जागरूक-रविश
24-Mar-2023 7:46 PM
हमें किसानों को करना होगा जागरूक-रविश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 24 मार्च। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार संबद्धता नेहरू युवा केन्द्र राजनांदगांव में जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन  नितिन शर्मा(जिला युवा अधिकारी दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव)के मार्गदर्शन में गांधी सभागृह नगर पालिका निगम राजनांदगांव में किया गया।

कार्यक्रम में राजनांदगांव के 400 युवाओं सहित दुर्ग जिले के युवा जन कल्याण संगठन हनोदा,शौर्य युवा संगठन कोडिय़ा व कर्मवीर युवा संगठन कातरो सहित एम.एस.डब्लू अंडा के सदस्य शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य उद्देश्य युवाओं को संसद में चलने वाली गतिविधियों से अवगत कराना था, जिसके लिए कार्यक्रम स्थल में संसद जैसा माहौल बनाया गया था, जिसमें एक तरफ सत्ता पक्ष व दूसरी ओर विपक्ष के बैठने की व्यवस्था बनाई गई थी, और भारत सरकार द्वारा दिये गए मु य तीन बिंदु जिसमें जी20 में अध्यक्षता का महत्व, अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष2023 एवं जलवायु परिवर्तन पर युवाओं ने अपनी-अपनी बात रखते हुए विषयों पर प्रकाश डाला, जिमसें युवा जन कल्याण संगठन हनोदा के प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रमुख यशवंत साहू ने संसद की अध्यक्षता कर सभी मंत्रियों का स्वागत कर संसद की कार्रवाई को प्रारंभ करवाया।

रविश साहू ने सत्तापक्ष की ओर से मिलेट्स के फायदे गिनाए,वहीं विपक्ष के तीखे सवालों के जवाब देते हुए अजय ढिडे ने मिलेट्स को धरातल पर उतार कर सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी के जरिये सभी बच्चों तक मिलेट्स पहुँचाने की बात कही,तो कोडिय़ा के ईशु साहू ने आंकड़े गिना कर सभी को विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रीकांत पाण्डेय राज्य निदेशक ने.यू.के छत्तीसगढ़ ने उपस्थित युवाओं को नेहरू युवा केंद्र के कार्यो से अवगत कराते हुए बताया कि अभी दो बड़े आयोजन आस पड़ोस युवा संसद एवं युवा संवाद के माध्यम से युवाओं को जोडऩे का प्रयास किया जा रहा जिसमें बहुत सफलता प्राप्त हुई है।

हम आने वाले कुछ दिनों में अपना देश, अपनी माटी अभियान के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े हजार संगठनों के माध्यम से नए युवाओं को जोडऩे का प्रयास करेंगे जिसके लिए प्रत्येक संगठन से एक एक युवाओं को दिल्ली ले जाकर ट्रेनिग देंगे।

कार्यक्रम के मु य अतिथि  संतोष पाण्डेय (सांसद राजनांदगांव), अध्यक्षता पद्मश्री पुखराज बाफना, विशेष अतिथि  जितेंद्र सोनी (मास्टर ट्रेनर व सलहकार ने.यू.के.दुर्ग) सहित दुर्ग के एनवायवी यादवेंद्र साहू, प्रकाश पटेल, भूपेंद्र कु भकार, राकेश साहू, आदित्य भारद्वाज, रोशन पटेल, राहुल चंद्रकार, नरेश साहू, कुणाल कोसरे, राजा पटेल, खूब साहू, विनय साहू, राजा टंडन, दादू यादव, राज यादव उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news