सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 मार्च। आज सीएमओ ऑफिस अंबिकापुर में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) छत्तीसगढ़ पिरामल स्वास्थ्य सरगुजा द्वारा विश्व क्षय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.एस.सिसोदिया और जिला क्षय अधिकारी ने सिग्नेचर कैंपेन बोर्ड पर अपना हस्ताक्षर कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र कुमार तिवारी के द्वारा पदाधिकारियों से सिग्नेचर कैंपेन बोर्ड पर हस्ताक्षर कराए गए। साथ ही बतौली विकासखंड के बीएमओ डॉ.संतोष सिंह व सभी कर्मचारी ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पिरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम समन्वयक सरस्वती विश्वकर्मा द्वारा टी.बी. के संदेश देते हुए यह बताया गया कि क्षय रोग से संबंधित व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह अपनी नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या जिला चिकित्सालय में जाकर अपना व लोगो की सहायता कर सकते हैं।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता के द्वारा विश्व क्षय दिवस के अवसर पर टी.बी. से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियों को साझा किया गया। साथ ही देश और अपने शहर को टीबी मुफ्त बनाने के लिए उन्होंने बोला कि हम अपने काम को अपनी आजीविका का साधन ना समझें बल्कि सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से अपनी जिम्मेदारी समझकर करें, तो हम अपने कार्य को बेहतर ढंग से कर सकेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि सरगुजा में टीबी के एक्टिव मरीज जो है वो 10 है , जिसमें एक मरीज लगभग 10 से 20 व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। 24 मार्च विश्व क्षय दिवस का जो दिन है ये हम सबके लिए उत्साह का दिन है, जिसे हम सब दीपावली त्योहार के जैसे हर साल मनाते हैं। व अलग-अलग कार्यक्रम कर समाज में जन-जागरूकता अभियान चलाने का संदेश देते हैं।
क्षय अधिकारी द्वारा सभी कर्मचारियों को सपथ ग्रहण कराया गया। जिसमें पिरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि यह एक जेनेटिक बीमारी नहीं है। टीबी का बैक्टीरिया तब संक्रमित करता है जब शरीर में इम्युनिटी कम होती है। इसलिए खानपान में पोषक तत्वों की कमी न होने दें। टीबी किसी भी इंसान को हो सकता है खानपान में हाई प्रोटीन, न्यूट्रीशियन डाइट और एक्सरसाइज से इम्युनिटी बढ़ाकर इसका खतरा कम कर सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित किया।