कोण्डागांव

कोण्डागांव, 24 मार्च। बाबा साहेब सेवा संस्था कार्यालय कोण्डागांव में संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के द्वारा देश को आजाद कराने के लिए दी गई अपने प्राणों की आहुति को याद करते हुए उनके छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान एडवोकेट तिलक पांडे ने शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश की आजादी के लिए यूं तो देश के अनेक वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है मगर उन सभी शहीदों में से शहीद सरदार भगत सिंह को शहीद ए आजम का दर्जा इसलिए दिया गया हैए,क्योंकि उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए प्राण की आहुति देने के पहले जेल में रहने के दौरान ही अपने विचारों को जेल डायरी के नाम से लेखबद्ध करके भारत देश की जनता को असल आजादी कैसे प्राप्त कर सकते हैं, का संदेश देने में सफल रहे।
यही कारण है कि शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह नौजवानों के दिलों में आज भी जिंदा हैं।
कार्यक्रम में संस्था के तिलक पांडेय प्रमोद भारतीय समाजसेवी शैलेश शुक्ला, प्रकाश बागडे, मुख्य सलाहकार पीगोंडाने, सुधराम मरकाम अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय रमेश पोयम पुष्कर सिंह मंडावी कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश नाग भंवरलाल मार्कंडेय देवानंद चैरे लखेश बेर शरद कोडोपी हितेंद्र श्रीवास एवं संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।