दन्तेवाड़ा
गायत्री सत्संग भवन में चैत्र नवरात्रि, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा
24-Mar-2023 9:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 24 मार्च। माता की अराधना का पर्व चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन शुक्रवार को गायत्री सत्संग भवन बचेली में मां चंद्रघंटा की पूजा की गई।
मंगलवार से ज्योति कलश स्थापना एवं देव आह्वान एवं संकल्प किया गया। 22 मार्च से एक कुंडीय यज्ञ आयेाजित हुआ, जो प्रतिदिन नौ दिनों तक 29 मार्च तक चल रहा। साथ ही संध्या 5 बजे से संगीत, दीपयज्ञ आरती एवं चालीसा पाठ, ध्यान, शांतिपाठ किया जा रहा है।
गायत्री सत्संग भवन व्यवस्था समिति ने बताया कि नौ ज्योत कलश की स्थापना की गई है एवं नवरात्रि के अंतिम दिन प्रात: 9 बजे से श्रीराम नवमी की विशेष पूजन एवं पंच कुण्डीय ज्ञान विविध संस्कार एवं पूर्णाहूति आयोजित की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे