कोण्डागांव

बैंकों में हितग्राहियों के लिए आधारभूत व्यवस्था करने निर्देश
24-Mar-2023 9:05 PM
बैंकों में हितग्राहियों के लिए आधारभूत व्यवस्था करने  निर्देश

कोण्डागांव, 24 मार्च। को जिला कार्यालय कोण्डागांव सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। 

इस बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी बैंकों के  मैनेजरों, लीड बैंक मैनेजर, नाबार्ड के प्रतिनिधि, आरबीआई के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में ऋण प्रदाय योजनाओं के द्वारा यहां के ग्रामीण अनुसूचित जनजाति एवं जाति वर्ग के लोगों को प्राथमिकता देते हुए लाभान्वित करने को कहा ताकि इस वर्ग के लोग भी अधिक से अधिक इसका लाभ लें और स्वरोजगार के मार्ग पर आगे बढ़ सकें, साथ ही उन्होंने वनाधिकार पट्टाधारियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर उसका लाभ लेने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करने को कहा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने को निर्देशित किया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने लोगों को बैंकिंग व्यवहार में लोगों को हो रही दिक्कतों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले के ग्रामीण पहले बैंकों में आने से कतराते थे अब जब जनधन खातों एवं डीबीटी के माध्यम से लोगों का बैंक के प्रति सकारात्मक रुख बना है तो अब आवश्यकता है कि बैंक कर्मी सद्भावना एवं संवेदनशीलतापूर्वक उनसे व्यवहार करें ताकि ग्रामीण भी अधिक से अधिक बैंक आने के लिए प्रेरित हों। यदि किसी स्थान पर शिकायत आती है तो उनपर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बैंकों में मनरेगा क्रेडिट लिंकिंग आदि योजनाओं के लाभ में आधार सीडिंग में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए कलेक्टर ने विभागों को समन्वय द्वारा कैम्प लगा कर ई.केवाईसी अपडेट करने को कहा। 

उन्होंने नए प्रस्तावित बैंकों की स्थापना के लिए जिले के संवेदनशील क्षेत्र जहां बैंक नहीं हैं उन्हें प्राथमिकता देने को कहा। बैंकों में ग्राहकों एवं हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी बैंकों में आधारभूत सुविधाएं जैसे बैठने का छायादार स्थल स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।

बैंक सखियों की संख्या में हो वृद्धि
कलेक्टर ने जिले में हर गांव में घर पहुंच बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रत्येक गांव के लिए बैंक सखियों को नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया इसके लिए प्रत्येक 2 से 3 पंचायतों में जनसंख्या के आधार पर नियुक्त को कहा। इसके साथ ही बैंक सखियों को समान्य नगद आहरण के साथ मनरेगा मजदूरी भुगतानए पेंशन वितरण आदि कार्यों से भी जोडऩे को कहा।

इसके अलावा कलेक्टर ने स्व.रोजगार एवं उद्योग की स्थापना हेतु आए आवेदनों पर विभागों के साथ समन्वय कर जल्द से जल्द निराकृत करने को कहा। इस अवसर पर कलेक्टर ने नाबार्ड द्वारा कोण्डागांव जिला हेतु निर्मित संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तिका का भी विमोचन किया। बैठक में सभी जनपदों के सीईओ लीड बैंक मैनेजर नाबार्ड के प्रतिनिधि आरबीआई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news