कोण्डागांव

एनएच 30 के दुर्घटना जन्य स्थानों का निरीक्षण
24-Mar-2023 9:09 PM
एनएच 30 के दुर्घटना जन्य स्थानों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव 24 मार्च।
पुलिस मुख्यालय रायपुर से अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सडक़ सुरक्षा) के अध्यक्ष सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा एंव टीम द्वारा जिला कोण्डागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग -30 के दुर्घटना जन्य स्थान जुगानी पुल का निरीक्षण कर पुल से जुगानी जाने वाले ग्रामीणों द्वारा बनाये मार्ग को बंद करने एवं सांकेतिक बोर्ड लगाने का निर्देश दिये।

सिरपुर मोड़ में वाहनों की स्पीड अधिक होने व रोड में अंधा मोड़ होने से दुर्घटना होना बताये  दिनेश पेट्रोल पंप कोण्डागांव के पास रोड के किनारे टायर पंचर दुकान होने से पेट्रोल पंप की ओर से निकलने वाले वाहन चालकों को रोड से आने वाले वाहन दिखाई नही देता है। जिस कारण से दुर्घटना होना बताये एवं रोड किनारे से दुकानों को हटाने का निर्देश दिये, इसके अलावा चिकल पुट्टी दुधगांव बनियागांव जोबा घोड़ागांव कोण्डागांव बहीगांव, सिघंनपुर आदि के दुर्घटना जन्य स्थानों का भी निरीक्षण किये।

निरीक्षण के दौरान असिस्टेंट कमाण्डेट असद खान, यातायात प्रभारी कोण्डागांव निरीक्षक रोहित कुमार बंजारे व स्टाफ उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट