महासमुन्द

फॉच्र्यून फाउंडेशन की ईश्वरी को राष्ट्रीय पैरालंपिक एथलेटिक्स में फिर मिला सोना
25-Mar-2023 2:31 PM
फॉच्र्यून फाउंडेशन की ईश्वरी को राष्ट्रीय पैरालंपिक एथलेटिक्स में फिर मिला सोना

10 से अधिक गोल्ड मेडल जीतने पर खिलाड़ी को मिला गोल्डन गर्ल का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 मार्च।
फॉच्र्यून फाउंडेशन हायर सेकंडरी स्कूल करमापटपर बागबाहराखुर्द की छात्रा ईश्वरी निषाद ने 21वां राष्ट्रीय पैरालंपिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। बीते 16 से 20 मार्च तक शिवाजी छत्रपति स्टेडियम वलवाडे पुणे में आयोजित इस स्पर्धा में 27 प्रदेशों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। स्वर्ण पदक जीतकर अपने कोच एवं संस्था के डायरेक्टर निरंजन साहू के साथ वापस लौटने पर संस्था के संस्थापक सदस्य विश्वनाथ पाणिग्राही के नेतृत्व में ग्रीन केयर सोसायटी ने उनका स्वागत किया साथ ही 10 से अधिक गोल्ड मेडल जीतने वाली इस प्रतिभावान खिलाड़ी को गोल्डन गर्ल का स मान दिया।

गौरतलब है कि दुबई से अंतरराष्ट्रीय परालंपिक एथलेटिक में रजत पदक जीतकर आने पर ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा रेड कारपेट वेलकम के साथ स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। ईश्वरी निषाद के सतत विजय की इस कड़ी में ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया ने मु यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली इसईश्वरी निषाद को शासकीय सेवा में नियुक्ति प्रदान करने की मांग की है।

कोच एवं संस्था के डायरेक्टर निरंजन साहू के सतत मार्गदर्शन में ईश्वरी निषाद सहित अन्य खिलाड़ी भी आगे बढ़ रहे हैं और लगातार पदक जीत रहे हैं।
 ईश्वरी निषाद की उपलब्धि के लिए हरीश पांडेय, भेखलाल साहू, अतुल बग्गा, धनंजय त्रिपाठी, ललित चक्रधारी, विष्णु महानंद, तुलसीराम बरिहा, भोजराम वर्मा, यशवंत जिंदल, पंडित भागीरथी दुबे सहित संस्था के स्टाफ  ने हर्ष व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news