बस्तर

सेवा से पृथक 276 कर्मचारियों की बैठक
छत्तीसगढ़ संवाददाता
जगदलपुर, 25 मार्च। शुक्रवार को कृषि उपज मंडी जगदलपुर में सेवा से पृथक किए गए 276 कर्मचारियों ने बैठक की, जिसमें उन्होंने निर्णय लिया कि 28 मार्च को एक दिवसीय धरना रैली के माध्यम से संयुक्त संचालक जगदलपुर एवं शिक्षा अधिकारी जगदलपुर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय कर्मचारी संघ जगदलपुर के अध्यक्ष सूरज खोबरागड़े ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर के द्वारा विगत 8 वर्षों से सेवा दे रहे 276 कर्मचारियों को बिना कोई पूर्व सूचना सेवा से पृथक किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। इन कर्मचारियों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ही नियुक्ति आदेश दिया गया था।
यदि 15 दिवस के अंदर कर्मचारियों को वापस नहीं लिया गया तो संघ इसके विरोध में अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगा। बैठक में कार्यकारिणी प्रांत अध्यक्ष बसंत लाल जैन,पतिराम पांडे, डूमर ठाकुर, नरेश नेताम, संतोष सोनी, हरीश ठाकुर, नंदकिशोर सोनी, निशा उर्मिला, नीतू साहू, बड़ी सं या में कर्मचारी उपस्थित रहे।