धमतरी
नवागाँव-उमरदा में बन रहा अमृत सरोवर
25-Mar-2023 3:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कुरुद, 25 मार्च। ग्राम पंचायत नवागाँव उमरदा में 9.80 लाख की लागत से अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें गांव के सैकड़ों मजदूर कार्यरत हैं।
सरपंच टिकेश साहू ने बताया कि आज़ादी के 75 वर्ष पुरे होने की खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत सरोवर योजना लागू की है। जिसके तहत हमारे पंचायत में भी अमृत सरोवर बनाने का काम शुरू किया गया है। ताकि तालाब में बरसात का पानी रोक सकें और गर्मी के दिनों में ज़्यादा से ज़्यादा पानी भरा रहे जिससे गांव का जल स्तर बना रहे। सरपंच ने अमृत सरोवर के बेहतर क्रियान्वयन के लिए लोगों से सुझाव मांगा है। साथ ही तालाब सौंदर्यीकरण के लिए उन्होंने वृक्षारोपण ट्री गार्ड, चेयर, लाइट, प्योरब्लॉक दान करने की अपील किया है । ताकि जनभागीदारी से अमृत सरोवर को और सुंदर बनाया जा सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे