धमतरी

रुद्री में समूह नलजल योजना का होगा संचालन, मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दिलाया जाएगा
25-Mar-2023 3:50 PM
रुद्री में समूह नलजल योजना का होगा संचालन,  मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दिलाया जाएगा

धमतरी, 25 मार्च। शुक्रवार को जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक हुई। जल संकट को देखते हुए सदस्य कविता बाबर ने रुद्री समूह नल जल योजना का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस योजना से धमतरी, कुरूद और सिहावा विधानसभा क्षेत्र के 216 गांवों को जलसंकट से मुक्ति मिलेगी, लेकिन अब तक इसे मंजूरी नहीं मिली है, जबकि मुख्यमंत्री ने भी तत्काल इसे स्वीकृति दिलाने की बात कह चुके है। ब्लास्टिंग से गंगरेल बांध में रिसाव को लेकर सदन गरमाया रहा।

जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने गंगरेल बांध में महंगे दर पर बोटिंग का मुद्दा उठाया। कहा कि गंगरेल बांध में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीबों को पर्यटन सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा, आज यहां पर्यटन सुविधा सिर्फ बड़े लोगों की पहुंच में ही रह गया है। इस पर रायपुर से आए पर्यटन अधिकारी ने कहा कि यदि सदन से प्रस्ताव पारित किया जाता है तो उसे ठेका एजेंसी को भेज दिया जाएगा। सदस्य कुसुमलता साहू ने करेली बड़ी क्षेत्र की जर्जर सडक़ों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पीएम सडक़ों का बुराहाल है। रात के समय तो इसमें चलना मुश्किल हो गया है। मरम्मत के अभाव में लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो रहे हैं। इस पर विभागीय अधिकारी ने जल्द कराने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news